Thursday, January 23, 2025

महाकुम्भ पुलिस का सराहनीय कार्य खोये हुए बैग और मोबाइल फोन को किया सुपुर्द...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आ रहे हैं और मां गंगा का स्नान करके दर्शन-पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते हैं इस दौरान मेला क्षेत्र में कई परिजनों का पर्स-पैसा-बैग-मोबाइल आदि खो जाता है ऐसी स्थिति में इन सभी परिजनों की अपेक्षाएं महाकुम्भ पुलिस पर आकर रुकती हैं महाकुम्भ पुलिस भी इन सभी परिजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार रहती है। इस दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में दर्शन-पूजन करने आये दीपक कुमार ब्रह्मा निवासी पावर ग्रिड, फुकनगांव कोकराझार, असम का बैग व मोबाइल फोन मोरी घाट पीपा पुल नंबर 12 पूर्वी के आसपास स्नान के दौरान कहीं खो गया काफी खोजबीन करने के बाद बैग व मोबाइल फोन न मिलने पर पास ही ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार को बैग व मोबाइल फोन खो जाने की सूचना दी गई | उपनिरीक्षक अमित कुमार व उनकी टीम के द्वारा आसपास के स्नान घाटों पर काफी खोजबीन करने के बाद स्नान घाट के ही पास बैग व मोबाइल फोन खोज कर दीपक कुमार को सुपुर्द किया गया। बैग व मोबाइल फोन पाकर दीपक कुमार के द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं बार-बार आभार प्रकट किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ के द्वारा उप निरीक्षक अमित कुमार व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए प्रशंसा की गई।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS