रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज आंकाक्षी विकास खण्ड कार्यालय, कौशाम्बी में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी जनपद/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आशा एवं आगनबाड़ी कायकत्रियों एक टीम बनाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्हांने सभी सुपरवाइजरों एवं सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए आरबीएसके की टीम एवं ऑगनबाड़ी सुपरवाइजरों की एक टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गॉव-गॉव भ्रमण कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण टै्रकर को चेक करने के भी निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें।
No comments:
Post a Comment