Tuesday, January 14, 2025

महाकुम्भ मेला के श्रृद्धालुओं के लिए आदित्य हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार निशुल्क- डा मंयक केशरवानी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : तिल्हापुर आयोजित विशाल महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं को निशुल्क प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदित्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर तिल्हापुर मोड़ के डॉक्टर मयंक केशरवानी के नेतृत्व में की गई थी डॉक्टर मयंक केसरवानी का कहना है कि महाकुंभ के मेले में जब सरकार और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन कर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है तो वह डॉक्टर है और उन्होंने निर्णय लिया है कि महाकुंभ में मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर वह प्राथमिक उपचार निशुल्क करेंगे आपातकाल में श्रद्धालुओं के इलाज की व्यवस्था तिल्हापुर मोड़ पर आदित्य हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर की गई है जहां फास्ट ट्रैक की व्यवस्था अस्पताल के चिकित्सको फार्मासिस्ट द्वारा की गई है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अचानक तकलीफ होने पर उनका इलाज किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS