Tuesday, January 14, 2025

महाकुम्भ प्रथम अमृत स्नान पुलिस किलाबंदी के मध्य संपन्न हुआ, अखाड़े के साधु संतों एवं श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ-2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रान्ति पर्व पर आज तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम सहित अन्य सभी स्नान घाटों पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी। आज श्रद्धालुओं में आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया जो देर रात तक अनवरत जारी रहा। प्रथम अमृत स्नान पर्व पर 13 अखाड़ो के साधु-संत-महात्माओ व नागा साधुओ ने पारंपरिक एवं विशिष्ट वेशभूषा के साथ अपने अखाड़ो से संगम स्नान घाट पर बारी-बारी अद्वितीय अमृत स्नान करके महाकुम्भ की पवित्रता को और बढ़ा दिया | प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं व अन्य साधु-संत-महात्माओं की स्नान यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही महाकुम्भ के संगम स्नान घाट सहित अन्य स्नान घाटों पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशों पर महाकुम्भ पुलिस व मेला प्रशासन के द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से साधु-संत-महात्माओं और नागा साधुओं एवं श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों/कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा की गई पुष्प वर्षा से श्रद्धालु अभिभूत नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। इस हेतु सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस, एनएसजी कमाण्डो, एसटीएफ, यूपी 112, अर्ध सैनिक बल, बम निरोधक दस्ता की टीमें व्यवस्थापित की गई एवं महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती जा रही थी। इसके साथ ही संगम में मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ डीप डायवर की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर लगे जल पुलिस, एस०डी०आर०एफ००/ एन०डी०आर०एफ० व फ्लड कंपनी के जवानों द्वारा सभी स्नान घाटों पर सतर्कता बरती गई। 'एनाकोंडा बोट' और 'स्टीमर' के माध्यम से संगम घाट सहित अन्य स्नान घाटों का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें। मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 36 'पार्किंगो' की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर दिव्य भव्य और डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर IPS, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा IPS. पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम IPS, पुलिस उप-महानिरीक्षक महाकुम्भ  वैभव कृष्ण IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी IPS लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थायें पूर्ण करा रहे थे। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से भी अनुरोध किया जाता रहा है कि मेला में आने जाने वाले निर्धारित मार्गो का उपयोग करे, लावारिस पड़ी वस्तुओं को हाथ न लगाए सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को भ्रमण के दौरान ड्यूटी की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्नान करने आए हुए साधु-संत-महात्माओ व स्नानार्थियों श्रद्धालुओं से पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा कुशल छेम लिया गया। महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सेवा का भाव भी प्रदर्शित हो रहा था इस दौरान 1-एक बुजुर्ग महिला उम्र 70 वर्ष नाम लक्ष्मी पत्नी नरेश निवासी अम्बा मध्य प्रदेश 2- एक छोटी बच्ची वैष्णवी उम्र 4 वर्ष पिता सौरभ कुमार 3- एक बुजुर्ग महिला सरस्वती तालुकदार उम्र 65 वर्ष निवासी अलीपुर द्वार पश्चिम बंगाल संगम स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई महाकुम्भ पुलिस ने अपना मानवीय रूप दिखालाते हुए सेवा भाव से इन सभी को खोज कर इनके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं महाकुम्भ पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र के टीकरमाफी से एक विकलांग व्यक्ति को संगम घाट तक लाया गया व संगम स्नान कराकर वापस टीकरमाफी पहुँचाया गया। प्रथम अमृत स्नान पर्व पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण के साथ प्रशासन के आला अफसर के अथक प्रयासों की फलस्वरुप सकुशल व निर्विघ्न संपन्न हुआ।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS