रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित "ग्लोबल आयुष एक्सपो 2025" (आयुष महाकुंभ) के दो दिवसीय आयुष कॉन्फ्रेंस में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कमलेश त्यागी सर जी ने जटिल रोग प्रबंधन में होम्योपैथी और आयुर्वेद विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि जटिल रोग प्रबंधन में होम्योपैथी और आयुर्वेद का एकीकरण होना आवश्यक है। होम्योपैथी महिला स्त्री रोग में भी एक गैर-सर्जिकल चिकित्सा पद्धति के रूप में बहुत ही बेहतरीन काम करती है। पूर्व संकाय अध्यक्ष उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय एवं कुलपति माधव विश्वविद्यालय राजस्थान निदेशक डॉ. उलास पाटिल मेडिकल कॉलेज जलगांवडॉ• आर. के. मिश्रा जी ने आयुर्वेद पद्धति के प्राचीन इतिहास एवं समस्त चिकित्सा पद्धतियों की उत्पत्ति आयुर्वेद से बताया एवं अपने व्याख्यान में इन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी बीमारियां और जटिल रोग हैं जो कि आयुर्वेद और होम्योपैथिक समस्त आयुष चिकित्सा के द्वारा ठीक किया जा सकते हैं और पूर्ण रूप से उन बीमारियों को समाप्त किया जा सकता है। प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक प्रयागराज के डॉ. एस. के. शुक्ला सर ने आयुष चिकित्सा के एकीकरण एवं होम्योपैथी आयुर्वेद/ नेचुरोपैथी/ यूनानी/ योग से चिकित्सा करने के ऊपर अपना व्याख्यान दिया एवं संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी को ग्लोबल आयुष एक्सपो एवं इस तरह के आयुष चिकित्सा पद्धति को एक में समाहित करने के कार्यक्रम के बारे में बहुत-बहुत बधाई दी एवं ऐसे कार्यक्रमों की बहुत ही प्रशंसा की।
बड़ोदरा गुजरात से आए हुए डॉक्टर आर्य पटेल जी ने होम्योपैथी और आयुर्वेद को एकीकृत करने के बहुत से साक्ष्य प्रस्तुत किए एवं यह बताया कि वह इस पर शोध कर रहे हैं
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री श्रवण शुक्ल जी ने बताया कि आयुष चिकित्सा पद्धति को एकीकृत करने के उद्देश्य से हम ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगाते रहेंगे। आयुष कांफ्रेंस के बाद एस डब्लू एस आर्ट डायरेक्टर साकिब सिद्दीकी जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया, जिसमें बहुत सी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा छोटे बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का मनमोह लिया। उपस्थित लोगो में संजीवनी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार द्विवेदी जी, प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एस. के.शुक्ला डॉ. एस. एन. मिश्रा डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. आर.के. मिश्रा डॉ. राहुल शुक्ला "संजीवनी के सचिव श्री श्रवण शुक्ल",sws आर्ट्स के डेरेक्टर साकिब सिद्दीकी, तनुज शर्मा,सरजीत गौतम,डॉ. स्वेता कुमारी,आशीष हेमकर, आशु पाण्डेय, रचना सोनकर, श्रेया मेहता तान्या सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment