न्यूज़/महाकुंभ नगर
महाकुंभ नगर : अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्नान घाटों पर नियुक्त बाढ़ राहत दलों एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ संवाद एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस भ्रमण के दौरान प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक एसडीआरएफ डॉ सतीश, सेनानायक 4वीं वाहिनी मनीष शांडिल्य, सेनानायक 42वीं वाहिनी राजेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सहायक सेनानायक अब्दुल रजाक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment