Wednesday, January 8, 2025

महाकुंभ में पीएसी जवानों ने ट्रेन के नीचे आई मेडिकल छात्रा की बचाई जान...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुंभ नगर :  5 जनवरी 2025, दिन रविवार को पीएसी आरक्षी गौरव यादव व आरक्षी रोहित कुमार यादव, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की ड्यूटी महाकुंभ मेला जनपद प्रयागराज को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 पर लगाई गई थी। प्रातः 0600 बजे कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाली शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर सवार होने हेतु महिला यात्री कु0 मैजबीन बानो पुत्री रिजवान अहमद निवासी गंगानगर, वाराणसी जो कि वाराणसी में ही मेडिकल की छात्रा है, ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण ट्रेन के नीचे आ गई,  ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान गौरव एवं रोहित द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए हाथ पड़कर उक्त छात्रा को चलती ट्रेन के नीचे से बाहर खींच लिया गया जिससे छात्रा की जान बच गई। छात्रा के पिता रिजवान अहमद प्रत्यक्षदर्शी बने एवं पीएसी जवानों की तारीफ करते रहे। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी  सुजीत कुमार पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS