रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ-2025 त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाने प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आते हैं श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं और पुलिस बल के द्वारा श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु निरंतर सजग रहते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही है महाकुंभ मेला क्ष कविता पत्नी श्रीकांत निवासी सेलू खुर्द थाना रेनापुर जिला लातूर महाराष्ट्र संगम स्नान के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई परिवार द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद महिला थाना संगम पहुंचकर सूचना दी गई उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी महिला थाना ने अपनी टीम के साथ संगम नोज पर भ्रमण करते हुए काफ़ी खोजबीन के बाद कविता को खोज निकाला तत्पश्चात परिचय प्राप्त करते हुये जारिये दूरभाष कविता के परिजनों को सूचना दी गई एवं महिला सिपाही द्वारा कविता को उसके पति और भाई को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के किये गये सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS द्वारा महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment