रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : प्रयाग की नगरी संगम में मां गंगा के दरबार में आस्था के पूर्ण की डुबकी लगाने प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आते हैं एवं दर्शन-पूजन करके सकुशल अपने गंतव्य को वापस जाते हैं और जहां इतने बड़े मेला क्षेत्र में आम जनों का अपने परिवार से बिछड़ जाना स्वाभाविक है ऐसे में महाकुंभ पुलिस के द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए बिछडो को उनके परिजनों से लगातार मिलाया जाता है पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं महाकुम्भ पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर विशेष सतर्कता बरती जाती हैं इस दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आज दिनांक 12.01.2025 को 1- महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान-ध्यान करने आये थाना ठाणे, महाराष्ट्र से सूर्यकांत विश्वकर्मा अपने पुत्र रामदेव विश्वकर्मा से स्नान घाट पर बिछड़ जाते हैं रामदेव विश्वकर्मा द्वारा अपने पिता की काफी खोजबीन करने के बाद न मिलने पर पास ही क्षेत्राधिकारी महेवा पट्टी महाकुम्भ के कार्यालय पहुंचकर अपने पिता जो मेला क्षेत्र में खो गए की बात बताई गई | क्षेत्राधिकारी महेवा पट्टी द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रभारी थाना मुखर्जी क्षेत्र के सहयोग से सूर्यकांत विश्वकर्मा को मेला क्षेत्र में खोजा गया एवं उनके पुत्र रामदेव विश्वकर्मा को सुपुर्द किया गया साथ ही क्षेत्राधिकारी महेवा पट्टी संदीप शर्मा द्वारा अपने वाहन से अरैल क्षेत्र तक पहुंचाया गया सूर्यकांत विश्वकर्मा व उनके पुत्र रामदेव विश्वकर्मा द्वारा पुलिस के मानवीय व्यवहार की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। 2- संगम स्नान करने आई धर्मशिला देवी मोकामा पटना बिहार रहने वाली संगम नोज पर स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गयी परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद महिला थाना संगम जाकर धर्मशिला देवी के बिछड़ जाने की बात बताई गई प्रभारी महिला थाना संगम एवं QRT टीम द्वारा धर्मशिला देवी को खोज कर परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा महाकुम्भ पुलिस को आभार व्यक्त किया गया। 3- कांता रावत पत्नी विनोद रावत निवासी रोहता थाना लालगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश गंगा स्नान के दौरान पाण्टून पुल नo 8 से अपने परिजनों से बिछड़ गई परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद महिला के न मिलने पर पास में ही चौकी त्रिवेणी उत्तरी जाकर अपनी बात बताई गई चौकी प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए लाल बहादुर शास्त्री थाने के पास से ही महिला को खोजा गया और उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा महाकुंभ मेला पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS महाकुम्भ के द्वारा महाकुम्भ पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment