Sunday, January 12, 2025

महाकुम्भ पुलिस की मुस्तैदी के बीच अन्तिम अखाड़े श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े का छावनी प्रवेश सकुशल हुआ सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुम्भ नगर :  महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई पत्थरचट्टी रामलीला मैदान से निकलकर प्रयाग संगीत समिति के रास्ते विवेकानंद मार्ग, जॉनसेनगंज चौराहा, घंटाघर चौराहा, ओल्ड जीटी रोड के बाएं राम भवन चौराहा के दाहिने मुड़कर आर्य कन्या चौराहा से भार्गव मार्ग होकर यमुना नये पुल मनकामेश्वर के पहले फोर्ड रोड चौराहा के रास्ते त्रिवेणी मार्ग मध्य पाण्टून पुल होते हुये अपने अखाड़ा शिविर में प्रवेश किया। 13 अखाडो के साधु-संतों का महाकुम्भ की नगरी में छवानी प्रवेश का आज अंतिम चरण था इस दौरान आज 13वे एवं अन्तिम अखाड़े श्री पंचायती निर्मल अखाड़े का छावनी प्रवेश हजारों साधु-संतों-महात्माओं के द्वारा ठाट-बाट के साथ हाथी-घोड़े और रथो पर सवार होकर अपने इष्ट देव के साथ धर्म ध्वज लेकर अस्त्र-शस्त्र से युद्ध कौशल का करतब दिखाते हुए कुम्भनगरी में आगे बढ़ा। छावनी प्रवेश में साधु-संतो-महात्माओं को देखने के लिए जगह-जगह पर शहर के स्थानीय लोगों का व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। महाकुम्भ में अन्तिम अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान मेला क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा साधु-संत-महात्माओं को पुष्पों की पहनाकर सबका स्वागत किया गया, साधु-संत-महात्माओं ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था से प्रसन्न होकर पुलिस के अधिकारियों को पुष्पों की माला भेंट की एवं सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के दिशा-निर्देशों पर छावनी प्रवेश के दौरान प्रत्येक तिराहें/चौराहे पर पुलिस बल सजग-सतर्क के साथ मुस्तैद रहा, अखाड़े की यात्रा/सुरक्षा व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक आईसीसीसी व परेड एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के अथक प्रयास के फलस्वरूप सकुशल संपन्न हुआ।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS