Sunday, January 5, 2025

महाकुंभ में एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : "स्वच्छ कुंभ, दिव्य कुंभ" की अवधारणा को साकार करने और "स्वच्छ महाकुंभ अभियान" को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, महाकुंभ क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ रखना और स्वच्छता से होने वाले लाभों के प्रति जनमानस को जागरूक करना था। यह अभियान नमामि गंगे यूथ ब्रिगेड और बीएसजी प्रयागराज के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने कहा महाकुंभ मेला प्रशासन दिन-रात इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वस्थ, सुरक्षित और समावेशी माहौल प्रदान किया जाए। यह लक्ष्य तभी हासिल हो सकता है, जब सभी का सामूहिक प्रयास हो। स्वच्छता अभियान के दौरान एनडीआरएफ कर्मियों ने मेले के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। यह पहल न केवल कुंभ क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास भी है। महाकुंभ के प्रति एनडीआरएफ की यह प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है और इस ऐतिहासिक आयोजन को स्वच्छ एवं दिव्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS