Wednesday, January 8, 2025

अत्यधिक भीड़ के दबाव पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का आवागमन विभिन्न मार्गो से होता है एवं स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्गो से उनके संबंधित स्थानो पर भेजा जाता है। स्नान घाटों, मंदिरों, अखाड़ो व अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर अधिक भीड़ इकट्ठा होने की श्रेणी में योजनाबद्ध तरीके से यातायात नियंत्रण, सुरक्षा उपाय, भीड़ को कम करने के लिए और यातायात को बेहतर बनाने के लिए स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को डायवर्ट करते हुए एवं इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर व सीसीटीवी के माध्यम से महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ से तत्काल वार्ता करते हुए आपातकालीन योजना को कैसे लागू करना है के संबंध में महाकुंभ मेला क्षेत्र के 10 स्थानो पर आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।क्षआपातकालीन योजना के अंतर्गत महाकुम्म मेला क्षेत्र में परेड जोन के 06 स्थानो पर,  झूसी जोन के 03 स्थानों पर, अरैल जोन के 01 स्थान पर आपातकालीन यातायात योजना अभ्यास आयोजित की गई।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS