रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 13 अखाडों में से 07 अखाड़ों के साधु-संतों-महात्माओं का कुम्भनगरी में प्रवेश हो चुका है आज दिनांक 08.01.2025 को 03 अखाड़े 1. श्री अखिल भारतीय पंच निर्माणी अनी अखाड़ा 2. श्री अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी अखाड़ा 3. श्री अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर, महंत, महात्माओं, साधु-संतों ने धर्म ध्वजा के साथ अपने इष्ट देव को लेकर हाथी-घोड़े-ऊंट और रथों पर सवार होकर नागा सन्यासियों के साथ युद्ध कौशल का करतब करते हुए राजसी ठाट के साथ कुम्भ नगरी में प्रवेश किया। साधु-संत-महात्माओं-नागा संन्यासियों की फ़ौज को देखने के लिए जगह-जगह सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा, हाथी-घोड़े रथों पर सवार साधु-संत-महात्माओं पर श्रद्धालुओं ने पुष्पो की वर्षा की। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में तीनों अखाड़े की पेशवाई के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा साधु-संत-महात्माओं को पुष्पों की माला भेट की गई ओर कुम्भनगरी मे सबका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज एवं अन्य साधु-संतों ने महाकुम्भ में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से प्रसन्न होकर स्वागत-अभिनंदन के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों को आशीर्वाद स्वरुप पुष्पों की माला भेट की। तीनों अखाड़ो की पेशवाई केपी कॉलेज से प्रारंभ होकर सीएमपी डॉट पुल होते हुये हर्षवर्धन चौराहे के बाए, जीटी जवाहर चौराहा के रास्ते ओल्ड जीटी दारागंज मार्ग से मेला क्षेत्र में गंगा मूर्ति तिराहा के दाहिनें शास्त्री पुल के नीचे से त्रिवेणी मार्ग होते हुए पाण्टुन पुल के रास्ते अपने अखाड़ा शिविर में प्रवेश किया। पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के दिशा-निर्देशों पर 03 अखाड़ो की पेशवाई के दौरान प्रत्येक तिराहें/चौराहें पर पुलिस बल मुस्तैद रही, अखाड़े की यात्रा/सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक अखाड़ा, परेड, अपराध, आईसीसीसी व पुलिस के अन्य कर्मचारीगण के अथक प्रयास के फलस्वरूप सकुशल संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment