रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुंभ नगर : अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित ICCC सभागार में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ अजय पाल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा पुलिस व्यवस्थापन व मेला में आए पुलिसकर्मियों के रहने, खाने व अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण कराने व उसका आंकलन करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का भौगोलिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कर लें, प्रत्येक दिन मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएं, हर तिराहें/चौराहें पर 24 घण्टे पुलिस बल मौजूद रहें एवं सभी स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था अवश्य कराएं। इसके बाद महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में परिचर्चा की गयी तथा आपातकालीन यातायात योजना व व्यस्थापन के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मुख्य मार्गों, स्नान घाटों, पाण्टून पुलों, पार्किंग स्थलों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झूंसी मेला क्षेत्र पहुँचकर महिला पुलिस थाना झूंसी का औचक निरीक्षण किया गया एवं ऐरावत घाट सहित झूंसी मेला क्षेत्र का भी भ्रमण/निरीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment