Sunday, February 9, 2025

महाकुंभ में उमड़ पड़ा आस्था का जन सैलाब, अफसर लेते रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, पुलिस दिखी सतर्क...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ-2025 की दिव्यता व भव्यता से अभिभूत श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर प्रयाग की नगरी में चले आ रहे हैं | माघ मास के सभी स्नान सबसे महत्वपूर्ण व पुण्यदाई होते हैं देश के कोने-कोने से भारी संख्या में जनसमूह संगम में स्नान करने के लिए आ रहा हैं। दिन रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती महाकुम्भ में जैसे कोई प्रमुख स्नान पर्व चल रहा हो जिसमे करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगातार चले आ रहे हैं,। आज रविवार के दिन आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा हैं जहाँ नजर जा रही है श्रद्धालुओं का हुजूम दिखाई पड़ रहा हैं। मेला क्षेत्र में क्या दिन क्या रात बस श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है।श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गये हैं | जिसके तहत सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र मे पुलिस की विभिन्न टीमें व्यवस्थापित की गई हैं एवं संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर जल पुलिस के साथ-साथ मोटर-बोट नियुक्त कर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं व कमाण्ड सेंटर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखते हुये लगातार मेले का हाल लिया जाता रहा हैं। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि सुरक्षित स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाये एवं मेला क्षेत्र में आने और जाने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें। इस दौरान लगातार मेला क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी IPS के द्वारा पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए उनके साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं ड्यूटी के संबंध में सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS