Sunday, February 9, 2025

सीजेए की गूगल मीट पर शीर्ष नेतृत्व ने पढ़ाया एकजुटता का पाठ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की गूगल मीट की बैठक में संगठन का विस्तार, सदस्यता पर जोर एवं मीडिया कार्यशाला पर चर्चा हुई जिसे संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी के साथ ही विभिन्न प्रदेश के अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संबोधित किया है। रविवार को पत्रकारों के साथ ही कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा मीटिंग का संचालन किया गए। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा करते हुए संगठन को समूचे देश में विस्तार करने का जोर दिया वहीं उन्होंने अपनी पत्रकारिता के उतार-चढ़ाव के साथ ही अच्छी-बुरी घटनाओं का बखान करते हुए पत्रकारिता करने का हुनर भी सिखाया। इसके बाद मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा भी पत्रकारिता की कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की बात कही जिसका समर्थन महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दानिश आज़मी एवं उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भी समर्थन किया। इसी दौरान दानिश आज़मी ने वर्तमान की पत्रकारिता पर बखान देते हुए सीनियरों से सीखने की बात कही है तथा शहंशाह आब्दी ने पत्रकार उत्पीड़न एवं उसके समाधान पर चर्चा की है। इन वक्ताओं ने संगठन विस्तार के साथ ही पत्रकारिता हित एवं आमजन के हितों में भी संगठन के पदाधिकारियों से कार्य करने की अपील की है। वहीं राज्य सलाहकार समिति, उत्तर प्रदेश इकाई के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह ने कम शब्दों में दागी और बागी लोगों से बचकर काम करने की बात कही है। इसी कड़ी में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीटिंग के होस्ट शीबू खान ने संगठन की क्रियाकलाप का बखान करते हुए संगठन की सरकार से मांग एवं संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव कुमार मौर्या, फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली, फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, कानपुर महानगर सचिव आदित्य शर्मा (पंकज), प्रयागराज जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रयागराज मीडिया प्रभारी ईश्वरदीन साहू, फतेहपुर जिला सचिव धीर सिंह यादव, फतेहपुर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, बिन्दकी तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के साथ ही प्रयागराज से सोनू विश्वकर्मा, इमाम अहमद, फतेहपुर से सुशीला सिंह, शारिब कमर अज़मी सहित दर्जनों की तादाद में कलमकार उपस्थित रहे हैं और सभी ने पत्रकार एकता पर जोर देने की बात भी कही है। मीटिंग के अंत में देश में मीडिया को संवैधानिक रूप से दर्जा देते हुए गजट के माध्यम से मीडिया को देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ घोषित करने के साथ ही मीडिया आयोग के गठन की बात उठी है और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धारा का उपयोग पत्रकारिता के कार्य में बाधा डालने वाले पर भी धारा लागू करने के साथ ही पत्रकार मानदेय, पत्रकार पेंशन, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार भवन, मीडिया सम्मान निधि जैसी योजना लागू किए जाने की सिफारिशों के साथ ही मांग उठी है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS