Sunday, March 2, 2025

पीएसी बल महाकुम्भ मेला में सतर्कता के साथ श्रृद्धालुओं की मदद में रही अहम भूमिका- प्रा0 आईजी राजीव नारायण मिश्र...

न्यूज/महाकुम्भ नगर


महाकुम्भ नगर : पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण, सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। पीएसी के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में 390 से अधिक बिछड़े परिवार के सदस्यों को उनके परिवार से मिलवाया गया। पीएसी बल के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला 80 से अधिक श्र‌द्धालुओं को त्वरित कार्यवाही करते हुये प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीएसी बल के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में विभिन्न चौराहों पर श्रद्धालुओं का मार्ग प्रशस्त किया गया। पीएसी बल के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में विभिन्न श्र‌द्धालुओं के कीमती सामान जैसे पर्स, मोबाइल, रुपए आदि श्रद्धालुओं को वापस दिलवाने में मददगार रहा। पीएसी बल के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में श्र‌द्धालुओं की सीपीआर देकर उनकी जान बचाई गई। पीएसी बल के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में 20 से अधिक राज्यों तथा 10 से अधिक देशों से आये श्रद्धालुओं की मदद की गयी। पीएसी बल के जवानों द्वारा मार्ग व्यवस्था बनाये रखने एवं जाम की समस्या के निराकरण के लिये प्रमुख महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों पर विशेष ड्यूटी सम्पादित की गयी। व्यवस्था बनाये रखने एवं जाम पर नियंत्रण के लिये जगह-जगह लाउडहेलर, रिफ्लैक्टिव टेप, सेफ्टीवार टार्च, बैरियरों, रस्सों आदि का प्रयोग किया जा रहा है।पीएसी बल के जवानों द्वारा प्रतिदिन आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम स्नान कराकर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करायी जा रही है तथा जाम की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। पीएसी बल के जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भीड़ के दबाव को कम करने के लिये आपातकालीन योजना के अंतर्गत श्र‌द्धालुओं के डायवर्जन तथा उन्हें होल्डिंग एरिया में कुछ समयावधि के लिये ठहराने की योजना पर प्रभावी कार्य किया जा रहा है। दिनांक 15.01.2025 को बेंगलुरु से आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती शोभा का एक्सीडेंट प्रयागराज जंक्शन गेट नंबर 05 पर हो गया था जिससे उनके सिर पर चोट लग गयी, 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी एफ दल के आरक्षी सुरजीत यादव द्वारा एम्बुलेंस की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया तथा उनको प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी। दिनांक 15.01.2025 को जर्मनी से आये हुए श्रद्धालु जो कि रास्ता भटक गए थे जिन्हे नवावगंज जाना था, डियूटी पर उपस्थित 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा एच दल के आरक्षी राजू सिंह द्वारा टैक्सी बुक करवाकर यथा स्थान नवावगंज पहुंचाने में मदद की गयी। दिनांक 24/01/2025 को संगम मार्ग पर विवेक भारती को कार चलाते समय मिर्गी का दौरा पड़ा। ड्यूटी पर तैनात 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी गुरदीप, कपिल कुमार ने अस्पताल ले जाकर ट्रीटमेंट दिलवाया और उसके घर वालों को सूचना दी और ठीक होने पर उसको उसकी कार के साथ भेजा। दिनांक 29/01/2025 महाकुंभ मेला में प्रधान चौराहा पर बुजुर्ग महिला लक्ष्मी जो हार्ट और सुगर पेशेंट हैं, जो भीड़ में बेहोश मिली। ड्यूटी में मौजूद 44 वी वाहिनी पीएसी मेरठ एच दल के शिवांक शर्मा के त्वरित कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस को सूचित किया और प्राथमिक इलाज के लिए नज़दीकी नीलू हॉस्पिटल में ले जाया गया तथा परिवार जनों को सूचित किया। दिनांक 29/01/2025 को रीता निवासी रूस से अपने साथियों के साथ संगम स्नान के लिए जा रही थी रात का समय वह अपने साथियों से विछड़कर भटक गयी और पाल बस्ती मवैया में पहुंच गयी सुनसान रास्ते देखकर वह डर गयी तभी ड्यूटी में मौजूद 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी ई दल के आरक्षी अमरदीप द्वारा उनसे इंग्लिश में बात कर उनके साथियो से सम्पर्क किया व उनके साथी गाइड के सहायता से लोकेशन पर पहुँचे। दिनांक 29/01/2025 महाकुंभ मेला में महिला चरना राजभर (उम्र 55) जो ग्राम जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो पुल नंबर 29 सेक्टर 25 से परिवार और बेटी चिंता देवी से बिछड़ गई थी। ड्यूटी में मौजूद 42 वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज ई दल पीसी श्री अर्पित ‌द्विवेदी के नेतृत्व में आरक्षी नीलेश कुशवाहा, अजय यादव और अरविंद चौहान के द्वारा संचार माध्यम से इनके ग्राम प्रधान का नंबर निकाल कर इनकी बेटी से संपर्क कर उनकी बेटी को सकुशल सुपुर्द किया गया। दिनांक 03/02/2025 महाकुंभ मेला में मामा भांजा चौराहा से अरेल घाट के रास्ते पर राजकुमारी यादव निवासी भानसोच, आरंग, रायपुर छत्तीसगढ़ अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के कारण महिला जमीन पर गिर गई। ड्यूटी पर मौजूद 15 वीं वाहिनी पी ए सी आगरा डी दल के आरक्षी प्रशांत कुमार, रवेन्द्र सिंह पास गए और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर भूमि हॉस्पिटल में एडमिट कराया। दिनांक 05/02/2025 महाकुंभ मेला में लक्ष्मी‌द्वार एंट्री प्वाइंट थाना भारद्वाज पर 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर ए दल के आरक्षी अनमोल बलियान, विनीत कसाना, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, नूरहसन द्वारा सराहनीय काम करते हुए महिला अर्चना पंवार निवासी धारवाड़, कर्नाटक, की सोने की अंगूठी (3ग्राम) जो की एक ठगी बाबा द्वारा चंगुल में फंसाकर ले ली गई थी। अंगूठी को सकुशल महिला को वापिस करवाया गया। दिनांक 06/02/2025 महाकुंभ मेला में प्रीति देवी, निवासी नैनी प्रयागराज सोमेश्वर घाट पर स्नान करते समय उनके बैग, जिसमें साड़ी और बच्चों के कपड़े थे, एक महिला संतोष भारती जो नई बस्ती मुखिया नगर, नैनी प्रयागराज रहने वाली है समान चुराकर भाग रही थी। ड्यूटी पर तैनात 42 वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज सी दल के आरक्षी पंकज कुमार गौण, चंद्रजीत यादव और राकेश कुमार यादव की सतर्कता से उक्त महिला को पीपा पुल नं 27 के पास पकड़कर सोमेश्वर थाने लाया गया और उसके सामान को सुपुर्द किया गया। दिनांक 13/02/2025 महाकुंभ मेला में मामा भांजा चौराहा पर अनुपम सौगोरा निवासी रीवा मध्य प्रदेश एवं बबलू निवासी ठवा, चाका ब्लॉक मध्य प्रदेश से आये श्र‌द्धालुओं का एक्सीडेंट हो गया। ड्यूटी पर तैनात 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा डी दल के आरक्षी राजाराम व पवन कुमार ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी अस्पताल में एडमिट/उपचार कराया। दिनांक 17/02/2025 महाकुंभ मेला में पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत अपनी पत्नी, दिनेश राठौर निवासी जयपुर राजस्थान का पर्स जिसमें 1). आईफोन 15, 2). आईफोन 14 कीमत लगभग 1,60,000.00 रुपये, 3) 69000.00 रूपये नगद, 4) सोने की एक जंजीर व दो अंगूठी कीमत 2,70,000.00 रुपये, 5) एक ए.टी.एम. sbi, 6) वोटर कार्ड खो गया था। ड्यूटी चेकिंग के दौरान 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज के शिविरपाल श्री अरविन्द कुमार सिंह को अरैल घाट पर यह पर्स मिला। पर्स में मिले मोबाइल द्वारा श्रद्धालु से सम्पर्क कर उन्हें यथा स्थान बुला कर पर्स सुपुर्द किया गया। पीएसी बल महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की मदद करने में नागरिक पुलिस, अग्निशमन विभाग, NDRF, SDRF के साथ कर्तव्यरत रही।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS