रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण, सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। पीएसी के जवानों द्वारा महाकुंभ मेला में जीआरपी ड्यूटी सम्पादित करते हुए कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण तथा यातायात संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई गई तथा दिव्यांगो, महिलाओं व बुजुर्गों की ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने, अचानक हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर जान बचाई गई।दिनांक 01/02/2025 जीआरपी ड्यूटी कैंट वाराणसी में एक बुजुर्ग महिला जिसका पैर ट्रेन नंबर 15159 सारनाथ एक्सप्रेस पर चढ़ते समय फिसल गया जिससे महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर चली गई। ड्यूटी में मौजूद 34वी वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी "डी दल" के आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी अभिषेक मौर्य द्वारा तुरन्त ट्रेन को रुकवाकर महिला को बाहर निकाला तथा महिला को उनके परिवार को सुपुर्द किया गया। दिनांक 25/01/25 को महाकुम्भ में आए दिव्यांग श्रद्धालु जो कि रास्ता भटक गए थे, ड्यूटी में मौजूद 09 वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद डी दल के आरक्षी अजीत द्वारा उनका गंतव्य स्थान पता कर उन्हे प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयाग संगम को जाने वाली ट्रेन में चढ़ाया गया और सीट पर सकुशल बैठाया गया।दिनांक 04/02/2025 महाकुंभ मेला में आ रहे दिव्यांग श्रद्धालु सत्येन्द्र पासवान निवासी सिंदूरिया थाना बारून जिला औरंगाबाद, बिहार से रामबाग रेलवे स्टेशन प्रयागराज प्लेटफॉर्म नं 01 पर आई ट्रेन विभूति एक्स्प्रेस से उतरते वक़्त नीचे गिर गए थे। ड्यूटी पर मौजूद 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद 'ए' दल के आरक्षी कपिल कुमार, मुकुल राजपूत के द्वारा व्हील चेयर पर बैठा कर स्टेशन प्रांगण से बाहर ई रिक्शा में बैठा कर सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की।दिनांक 10/02/2025 को कानपुर सेंट्रल रेलवे पर अनिल कुमार निवासी गाधीनगर नौबस्ता को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ड्यूटी पर तैनात 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी "आई" दल के आरक्षी रामबरन मौर्य, आशीष वर्मा, रूपेश यादव, ओम प्रकाश यादव के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सीपीआर दिया जिससे अनिल को 15-20 मिनट में होश आ गया तथा उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment