Wednesday, March 5, 2025

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 एवं रामवन गमन मार्ग के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुत्गी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 एवं रामवन गमन मार्ग के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के चार से 06 लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौडीकरण परियोजनान्तर्गत मौजा-अठसरई, बिदनपुर ककोढ़ा व अन्दावां में सर्विस रोड एवं नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी, भूमि अध्याप्ति व उपजिलाधिकारी सिराथू से समन्वय बनाकर भौतिक कब्जा लिये जाने की कार्यवाही पूर्ण करने के भी निर्देश दियें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मौजा-केसारी व कसिया की छूटी परिसम्पत्तियों में अनुपूरक अभिनिर्णय की कार्यवाही कराने व मासिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के निर्देश दियें। इस अवसर पर भूमि अध्याप्ति (एन.एच. ए.आई.) एस.पी.वर्मा, परियोजना निदेशक आमन रोहिल्ला, भा.रा.रा.प्रा. कानपुर श्री आर.वाई., राकेश सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एवं पी.एन.सी. इन्फ्रफ्रटेक लि० सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS