रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम-सैदनपुर के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर एवं सामुदायिक शौचालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कुल नामांकन 173 के सापेक्ष 134 छात्र उपस्थित पाये गये एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल नामांकन 54 के सापेक्ष 35 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति में और तेजी लाते हुए उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दियें। जिलाधिकारी क्लासरूम में पहुॅचकर छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी की किताब प़ढ़वाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कक्षा 07 के क्लॉसरूम में पहुॅचकर छात्र-छात्राओं को ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल भी समझाया/पढ़ाया। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से कलर पहचानने के बारे में पूछॅा, जिसका बच्चों ने सही पहचान किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों को बिस्केट देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment