रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण, सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। पीएसी के 11 बाढ़ राहत दलों द्वारा महाकुंभ मेला में 150 से अधिक डूबते हुए श्रद्धालुओं को अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी के तेज बहाव से बचा कर सुरक्षित लाया गया। दिनांक 09/01/2025 को रात्रि लगभग 2100 बजे गंगा नदी के बीच में एक नाव पलट गयी जिसे पकड़कर 6 लोग (राकेश पुत्र महादेव उम्र 45 वर्ष, सोनकली उम्र 59 वर्ष, कलावती उम्र 57 वर्ष, कामिनी उम्र 10 वर्ष, शिवानी उम्र 9 वर्ष तथा दीपक उम्र 6 वर्ष निवासी बरौहुला थाना लालापुर जनपद प्रयागराज) पानी में बहने से बचने का प्रयास कर रहे थे। 12वीं वाहिनी फतेहपुर बाढ़ राहत दल के आरक्षी ओमपाल, विजय सिंह व पाली प्रभारी पीसी जयभ मिश्रा के साथ तुरन्त अतिरिक्त मोटर वोट लेकर घटनास्थल पर पहुँचे और तत्काल उन्हें पानी से सकुशल निकालकर नाव में बैठाकर बाहर सेल्फी पॉइंट पर लाया गया। दिनांक 11/01/2025 को स्नान क्षेत्र फाफामऊ पर शालिनी उम्र 32 वर्ष, पुत्र आयुष्मान सिंह 13 वर्ष व पुत्री अवनि उम्र 8 वर्ष निवासी दिल्ली से महाकुंभ स्नान करने आई थी। अचानक 8 वर्षीय अवनि पुल से गंगा में गिर गयी, जिसको बचाने के लिये माँ शालिनी व पुत्र आयुष्मान गंगा में कूद गये और बहने लगे। मौके पर डियूटी में तैनात 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बाढ़ राहत दल के मु०आ० जितेन्द्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी व आरक्षी कृष्ण कुमार द्वारा गंगा में तुरन्त कूदकर माँ व बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। दिनांक 20/01/2025 को हर्ष मिश्रा उम 25 साल S/O राकेश मिश्रा पता ग्राम जेठवर जिला प्रतापगढ़ संगम नदी में आत्महत्या के प्रयास से पुल न० 26 से संगम में कूद गया। पुल न०26 संगम स्नान क्षेत्र झूसी साइड पर ड्यूटी में लगे 34 वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी बाढ़ राहत दल के आरक्षी मनीष कुशवाहा, धनंजय सिंह यादव, अनिल कुशवाहा, शुभम कुमार के द्वारा तुरन्त गंगा नदी में कूदकर जान की परवाह किये बगैर डूबते लड़के को बचा लिया। दिनांक 20/01/2025 को पक्का घाट अरैल से एक नाव पर सवार शारदा मोती, सुमित्रा रामनाथ नाइक, फूलबाई, गुलाब सिंह, गोरेलाल, रामकिशोर (महाराष्ट्र) व हर्षित सिंह, संजय सिंह (संतकबीर नगर) तथा दो नाविक से भरी एक नाव का अचानक चापू टूटने के कारण नाव असंतुलित हो गयी, तथा धारा में बहनें लगी और डूबने लगी जिससे यात्री भयभीत होकर चिल्लाने लगे। सूचना मिलने पर तत्काल ड्यूटी में उपस्थित 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बाढ़ राहत दल के आरक्षी शिव शंकर प्रजापति, आशीष, ज्योतिष कश्यप द्वारा अत्यंत सूझ बूझ का परिचय देते हुए और अपने प्राणों की बाजी लगा कर न केवल सकुशल सभी यात्रियों को अपने नाव के जरिये बारी बारी बचाया गया बल्कि नाविकों की भी मदद की गयी। दिनांक 23/01/2025 को यमुना नदी में किला घाट के नजदीक स्नानार्थियों से भरी एक प्राइवेट नाव का अचानक चापू टूटने के कारण नाव असंतुलित हो गयी, तथा धारा मे बहनें लगी और डूबने लगी जिससे यात्री भयभीत होकर चिल्लाने लगे। ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज बाढ़ राहत दल के मुख्य आरक्षी अमृतलाल, आरक्षी राजन कुमार प्रजापति, संजय सिंह यादव के द्वारा जान की परवाह किये बैगर नाव पर बैठे स्नानार्थियों को सकुशल बचाया गया तथा प्राथमिक उपचार दिया गया। दिनांक 29/01/2025 महाकुंभ मेला में पीपा पुल 12 से लेकर पीपा पुल 19 के बीच एक नागा बाबा जो पानी के अंदर लगी जेटी के उस पार स्नान करने के लिए जेटी से कूद गए और गहरे पानी में चले गये जिससे तेज बहाव में बहकर डूबने लगे। ड्यूटी में मौजूद 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बाढ़ राहत दल के आरक्षी शिवांत, विक्रम सिंह, सचिन यादव रोहित कुमार वर्मा द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगा कर उक्त नागा साधु को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दिनांक 11/02/2025 महाकुंभ मेला में आई दुर्गा देवी निवासी सासाराम बिहार से जो कुंभ में स्नान करने के बाद बेहोशी की हालत में मिली। पूल संख्या 9 व 10 पर ड्यूटी में तैनात 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर बाढ़ राहत दल के आरक्षी रवि कुमार व नीरज कुमार के द्वारा सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।
No comments:
Post a Comment