Wednesday, April 23, 2025

हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 06 अभियुक्त को थाना झूंसी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं-152/2025धारा –103(1)/3(5) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों 1. रवि निषाद पुत्र रामचन्द्र निषाद निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 2. दत्तू उर्फ योगेश निषाद पुत्र लाल जी निषाद निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 3. कुटेश निषाद पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 4. महरा उर्फ सुनील निषाद पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 5. मंगल निषाद पुत्र दुर्गा भगत  निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 6. प्रदीप पासी पुत्र लवकुश पासी निवासी हवेलिया पसियान टोला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज  को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.04.2025 को गंगा नदी शास्त्री पुल के पूर्वी तरफ थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी श्री प्रशान्त तिवारी पुत्र श्री विष्णू तिवारी निवासी पुरानी झूंसी कोहना 54 फिट हनुमान मन्दिर थाना-झूंसी प्रयागराज द्वारा थाना झूंसी पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 21.04.2025 को उनके भाई/मृतक श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी उर्फ मल्लू उम्र लगभग 28 वर्ष की हत्या कर दी गयी है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना झूंसी पर मु0अ0सं-152/2025 धारा –103(1)/3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों  का विवरण-1. रवि निषाद पुत्र रामचन्द्र निषाद निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष। 2. दत्तू उर्फ योगेश निषाद पुत्र लाल जी निषाद निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष। 3. कुटेश निषाद पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष। 4. महरा उर्फ सुनील निषाद पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 38 वर्ष। 5. मंगल निषाद पुत्र दुर्गा भगत  निवासी कोहना झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 38 वर्ष। 6. प्रदीप पासी पुत्र लवकुश पासी निवासी हवेलिया पसियान टोला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 34 वर्ष।सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं-152/2025धारा –103(1)/3(5) बी0एन0एस0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. उ0नि0 कमलेश पटेल थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 2. उ0नि0 हरिशंकर मिश्र थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 3. उ0नि0 दीपक कुमार थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 4. उ0नि0 आदित्य भाटी , थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 5. उ0नि0 प्रान्जुल कनौजिया , थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 6. हे0का0 धनन्जय राय थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज। 7. का0 धनन्जय सिंह थाना झूंसी कमिश्नरेट, प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS