रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह के निर्देश के निर्देश के क्रम सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुनील कुमार सिंघल कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक प्रभारी निरीक्षक हण्डिया बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.04.2025 को अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1. गोविन्दा हरिजन पुत्र गुलाब हरिजन निवासी ग्राम हरिजन बस्ती बलापुर इमामगंज थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. जीतबहादुर उर्फ अजीत भुजवाल पुत्र स्व0 कमला प्रसाद भुजवाल निवासी धोबहा रोड बरौत हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. पंकज जायसवाल पुत्र स्व0 बनवारीलाल निवासी टेला रोड बरोत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत बरौत से माधोपुर जाने वाली नहर के पास से 25.900 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व गांजा बेचकर प्राप्त कुल 13,46,880/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-217/25 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक-22.04.2025 को समय करीब 23.30 बजे थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत बरौत से माधोपुर जाने वाली नहर के पास काफी मात्रा में अवैध गांजा मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया व हण्डिया पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया को सूचना देकर मौक पर बुलाया गया एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त घटनास्थल से उपरोक्त तीनों अभियुक्त 1.गोविन्दा हरिजन पुत्र गुलाब हरिजन 2. जीतबहादुर उर्फ अजीत भुजवाल पुत्र स्व0 कमला प्रसाद भुजवाल 3. पंकज जायसवाल पुत्र स्व0 बनवारीलाल को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 25.900 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व गांजा बेचकर प्राप्त कुल 13,46,880/- रुपये बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-217/2025 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि विकास सिंह निवासी मड़िहान जनपद मिर्जापुर से सस्ते दामों में गांजा खरीदते है तथा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर फुटकर में बेचते है तथा गांजा की तस्करी/ब्रिक्री से मिलने वाले पैसों को आपस में बराबर बांट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. गोविन्दा हरिजन पुत्र गुलाब हरिजन निवासी ग्राम हरिजन बस्ती बलापुर इमामगंज थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष। 2. जीतबहादुर उर्फ अजीत भुजवाल पुत्र स्व0 कमला प्रसाद भुजवाल निवासी धोबहा रोड बरौत हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष। 3. पंकज जायसवाल पुत्र स्व0 बनवारीलाल निवासी टेला रोड बरोत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-217/25 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। अभियुक्त जीतबहादुर उर्फ अजीत भुजवाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0-487/21 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0-217/25 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। अभियुक्त पंकज जायसवाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0-268/19 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0-217/25 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण-25.900 कि0ग्रा0 अवैध गांजा। गांजा बेचकर प्राप्त कुल 13,46,880/- रुपये। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. सुनील कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, चौकी प्रभारी बरौत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. उ0नि0 मणिभूषण शुक्ला, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 6. उ0नि0 रिजवान असकरी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 7. उ0नि0 नीरज मौर्या, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 8. म0उ0नि0 निशा वर्मा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 9. हे0का0 अखिलेश सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज। 10. का0 योगेश कुशवाहा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 11. का0 जीतू कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment