Saturday, April 26, 2025

रिजर्व पुलिस लाइन में खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential learning(SPEL) कार्यक्रम फेज-2 का हुआ समापन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential learning(SPEL) कार्यक्रम फेज-2 का समापन रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज में हुआ। जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पंकज, यूनाइटेड इंस्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट नैनी के कार्यक्रम समन्वयक- सैय्यद कामरून काजमी व थाने स्तर पर नामित नोडल अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 50 छात्र/छात्राओं को ICCC, UP 112, साइबर क्राइम, कानून व्यवस्था, यातायात व कम्यूनिटी पुलिसिंग इत्यादि के सम्बन्ध में आधारभूत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अनुसार ICCC व UP 112, साइबर क्राइम, कानून व्यवस्था, यातायात व कम्यूनिटी पुलिसिंग व थानों/ पुलिस की विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS