रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
फतेहपुर : जनपद में दिन शनिवार को सायं 6:15 बजे निकट ज्वालागंज चौराहे फतेहपुर में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी और जिलाध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों की कायरतापूर्ण ढंग से हत्या करने के विरोध में आक्रोशित देशवासियों के साथ मिलकर पाकिस्तान/आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य करने से यदि कोई सोचता है कि वह दहशत फैला कर अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होंगे तो वह गलतफहमी के शिकार है। जम्मू कश्मीर में लोग सरकार के भरोसे जाते हैं इसलिए हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पर्यटन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा एवं मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए और देश द्रोहियों, आतंकवादियों को चिन्हित कर सख्त सजा देते ऐसा तंत्र तैयार करें कि भविष्य मे ऐसी पुनरावृत्ति न हो पाएं। जिला अध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार करते हुए आतंकवादियों को समाप्त करना चाहिए और जो लोग उनका साथ देते हैं उनको भी सबक सिखाने की जरूरत है।इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव,संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, आशीष सिंह, प्रशांत सिंह चौहान, अजीत विद्यार्थी, अरविंद गुप्ता, अजय सिंह, सोनू शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, नौशाद, बिन्नु श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, इजरायल, ऋषि गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment