Thursday, April 17, 2025

पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने समस्त राजपत्रित अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी के साथ कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, गैंगेस्टर एक्ट के लम्बित समस्त अभियोगों, लम्बित विवेचनाओं, यू0पी-112 तथा यातायात प्रबन्धन आदि की समीक्षा की गयी व निम्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गये- आईजीआरएस/जनसुनवाई से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी अपराध/लूट/हत्या एवं अन्य जघन्य अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। माननीय न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरणों व प्रपत्रों को प्राथमिकता देकर समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु हत्या/लूट व वांछित/इनामिया अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण प्राथमिकता में रखकर किया जाए। शहर व देहात क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु चौराहों पर सतर्क ड्यूटी, नियमित रुप से चेकिंग लगाकर अवैध व डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र स्थित बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रुप से पैदल गश्त व संदिग्धों की चेकिंग हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त नगर/गंगानगर/यमुनानगर/अपराध/यातायात व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS