रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के प्रार्थिनी रेखा पत्नी राजेश साहू निवासिनी ग्राम पल्टीपुर, मजरा अन्दावा, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी की निवासिनी है। प्रार्थिनी दि०- 13.02.2025 को अपने मायके गयी थी और घर पर छोटे बच्चे थे और प्रार्थिनी का पति खेतो में काम करने चले गये थे तभी गाँव का सुमित पुत्र कमलेश घर के अन्दर घुसकर बक्से में रखे जेवरात सोने की सलाई 1 नग, सोने की अगेंठी 1 नग, सोने की झुमकी 2 नग, चाँदी की चैनपटटी व 6 नग विछिया एवं चाँदी की हाफ पेटी, व बच्चे के चाँदी का चुरवा, व सोने का मंगलसूत्र एवं 15000/रु० नगद चोरी करके जब दीवाल फादने लगा तब बच्चे कहने लगे कि दीवाल फादकर क्यो भाग रहे हो इतने मे सुमित कहने लगा कि मेरा गेंदा चला गया है। प्रार्थिनी जब अपने मायके से घर आयी तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और अपने बच्चो से पूछा कि सामान क्यो बिखरा है। घर के अन्दर यहाँ कौन आया है तब बच्चे कहने लगे कि सुमित आया था और सुमित सारा सामान चुरा ले गया है। प्रार्थिनी ने चौकी प्रभारी शहजादपुर व थाना कोखराज मे सूचना दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित महिला ने बताया कि थानाध्यक्ष कोखराज को आदेशित किया जावे कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्जकर उपरोक्त विपक्षी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जावे।
No comments:
Post a Comment