रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय सभागार कौशाम्बी में सर्वाईकल कैंसर विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के चीफ अमित कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण को डा० सिवी सिंह द्वारा सर्वाईकल कैंसर के पहचान करने एवं इससे बचें के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं सर्वाईकल कैंसर के वैक्सीनेशन के बारे में भी अवगत कराया गया। इसी क्रम में डा० संजय सिंह द्वारा भी सर्वाईकल कैंसर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्याक्रम में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वाथ्य का ध्यान रखने एवं स्वास्थ्य होकर अच्छे मन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्वान अधिवक्तागण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment