रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/25 धारा 288/115(2)/109 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त शिवांश मिश्रा पुत्र दुर्गाप्रसाद मिश्रा निवासी कुवरपट्टी थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर को-आपरेटिव चौराहे के पास थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- शिवांश मिश्रा पुत्र दुर्गाप्रसाद मिश्रा निवासी कुवर पट्टी थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 20 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 60/25 धारा 288/115(2)/109 बी0एन0एस0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1.उ0नि0 अश्वनी सविता थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.का0 शैलेशकुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 शाहिद जमा,थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment