रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आवेदिका श्रीमती नेहा जायसवाल पत्नी रविन्द्र कुमार सिंह नि0-185/188 मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज द्वारा दिनांक 17.05.2025 को थाना मुठ्ठीगंज पुलिस को सूचना दी गयी कि वह अपने घर से बैग में रुपये रखकर कोटक महिन्द्रा बैंक कटरा जनपद प्रयागराज में जमा करने के लिये जा रहीं थी तभी रास्ते में कहीं पर उनके बैग से 2,50,000/-रुपये गिर गये हैं। उक्त सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों व ICCC की सहायता से ज्ञात हुआ कि अर्जुन कुमार साहू पुत्र शिव कुमार साहू निवासी-438 राजाबारा का हाता थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज को दिनांक 17.05.2025 को कालीबाड़ी मोड़ रास्ते के पास 2,50,000/- रु0 रास्ते में पड़े मिले थे । अर्जुन कुमार साहू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उन्होंने इन गिरे हुए रुपयों के स्वामी को खोजने की बहुत कोशिश की किन्तु असफल रहा।
थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा गिरे हुए उक्त 2,50,000/- रु0 दिनांक 20.05.2025 को खोज कर आवेदिका नेहा जायसवाल की स्वीकृति पर उनके देवर श्री पुष्पेन्द्र सिहं पुत्र अरुण कुमार सिहं नि0 12/8ए लिटिल रोड थाना जार्जटाउन प्रयागराज को सुपुर्द किये गये। अपनी धनराशि वापस पाकर आवेदिका का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा थाना मुठ्ठीगंज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 उदय चन्द्र तिवारी, चौकी प्रभारी हटिया थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.उ0नि0 निर्मल शर्मा, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.उ0नि0 करुणेश कुमार त्रिपाठी, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.का0 संजीव मोहन मिश्रा, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment