Friday, May 16, 2025

थाना पिपरी व एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद के थाना पिपरी/एसओजी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में 06 अदद अवैध तमंचे, 10 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसका विवरण- आज दिनांक 16.05.2025 की शाम करीब 08.00 बजे थाना पिपरी व एसओजी पुलिस टीम द्वारा कसेंदा बॉर्डर के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति प्रयागराज की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा उसे टॉर्च की लाइट से रुकवाने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अचानक से अपनी मोटरसाइकिल तेजी से रफ्तार बढ़ाकर तिल्हापुर की तरफ भागने लगा। तत्पश्चात् तत्काल मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया एवं तिल्हापुर मोड़ पर पूर्व से वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम से वार्ता कर तत्काल घेराबंदी करने के लिए कहा गया। थाने की गाड़ी आती देखकर और अपने आप को दोनों तरफ से घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मेन रोड के बाएं ग्राम पिपरी के बबूल और सरपत झाड़ वाले जंगल में जाने वाली कच्ची सड़क पर भागने लगा। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल गड्‌ढे में लड़खड़ाकर गिर गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तुरंत उठकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पुनः उसे सख्त चेतावनी देते हुए रोकने का प्रयास किया गया परन्तु उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से 03 राउन्ड फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें भागता हुआ युवक अचानक से गिर गया। पुलिस टीम द्वारा पास पहुँचकर देखा गया तो व्यक्ति घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ है। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई है। उसके पीठ पर एक पिड्डु बैग बंधा हुआ था एवं उसके पास ही बगल में 01 अवैध तमंचा 315 बोर का पड़ा हुआ था। घायल अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम अबू तालिब पुत्र अबरार निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज जनपद- प्रयागराज एवं हाल-पता ग्राम- हटवा, थाना- पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज बताया और मेरे पास पिड्डु बैग में अवैध 05 तमंचे है जिन्हे मैं बेचने के लिए लेके जा रहा था। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि माह जनवरी 2025 में मैं गौवंश लादकर बिहार राज्य जा रहा था तभी जनपद चंदौली में मेरी डीसीएम ट्रक गौ-तस्करी के मामले पकड़ गई थी, लेकिन मैं मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला था और मेरे एक साथी को पुलिस ने पकड़ लिया था तब से मैं फरार चल रहा हूं। घायल अभियुक्त को आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भिजवाया गया। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी का विवरणः 1. 315 बोर का 03 खोखा कारतूस। 2. 315 बोर का 08 अदद जिंदा कारतूस। 3. 315 बोर का 05 अदद अवैध देशी तमंचे। 4. 312 बोर का 01 अदद अवैध देशी तमंचा। 5. 312 बोर का 02 अदद जिंदा कारतूस। 6. 01 अदद पिड्ड बैग। 7. 01 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की। 8. ₹1,000/- अभियुक्त की जमा तलाशी से।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS