मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने मई 2025 को मिर्जापुर जिले के ग्राम तिलठी में एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में शाखा मुजेहराकलां, मवैया, पुरजागीर और मल्लेपुर के उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने किया। चौपाल में क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया। ग्राहकों ने बैंक की पहल की सराहना की और योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता, शाखा प्रबंधक मुजेहराकलां करुणा निधि, शाखा प्रबंधक मवैया अमित शाह, शाखा प्रबंधक पुरजागीर चंदन कुमार और शाखा प्रबंधक मल्लेपुर राजू पांडेय उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाने और ग्राहकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा।
No comments:
Post a Comment