Tuesday, June 17, 2025

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 28वीं बोर्ड बैठक संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 28वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चल रही प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जो कार्य अभी पूर्ण होने से शेष रह गए हैं उन्हें दिसम्बर 2025 तक अवश्य पूर्ण कर लिए जाएं और स्मार्ट सिटी के तहत जो भी प्रोजेक्ट हुए हैं उन्हें सस्टेनेबल रखने के लिए  इन प्रोजेक्टों को रेवन्यू जेनेरेटिंग बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा है। उन्होंने बाइसिकल शेरिंग सिस्टम के तहत चलायी जा रही बाइसिकल को मरम्मत कराकर अच्छी स्थिति में क्रियाशील रखने के लिए कहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आज ही रैंडमली 50 बाइसिकल को चलाकर उनकी राइड क्वालिटी की जांच करने एवं उनकी क्रियाशीलता की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने बस शेल्टर की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन बस शेल्टर को शीघ्र बना कर हैंडओवर करने एवं वहां पर लोगों के अतिक्रमण को रोकने ,साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा है। बैठक में निम्नलिखित परियोजनाओं पर चर्चा की गई। सांस्कृतिक परिसर (Cultural Complex): यह परियोजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के पास ₹64.09 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है। इस परिसर में 1500 दर्शकों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम, 2 कन्वेंशन हॉल तथा पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। भारत सरकार द्वारा इस परियोजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex): यह कॉम्प्लेक्स मेयो हॉल के समीप ₹25.75 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार के इनडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस परियोजना को भी 31 दिसंबर, 2025 तक पूर्ण करना है। डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library): यह परियोजना DIET कैंपस, हनुमान मंदिर के पास ₹7.36 करोड़ की लागत से बन रही है। पुस्तकालय में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और यह 200 कंप्यूटर सिस्टम से सुसज्जित होगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष ज़ोन, जिसमें पठन क्षेत्र और कैफेटेरिया शामिल है, की भी व्यवस्था की जा रही है। एस्पिरेशनल टॉयलेट (Aspirational Toilet): यह परियोजना 350 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पीपीपी मॉडल पर संगम क्षेत्र में प्रारंभ की गई थी। इसमें पुरुष एवं महिला दोनों के लिए 8-8 यूरिनल्स का प्रावधान किया गया है। बैठक में यह बताया गया कि वर्षा ऋतु के कारण फिलहाल इस परियोजना का कार्य स्थगित कर दिया गया है, जिसे सितंबर माह के बाद पुनः शुरू किया जाएगा। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित बजट के भीतर पूरी की जाएं। इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, नगर आयुक्त शीलम साई तेजा एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS