Tuesday, June 3, 2025

बडोत नगर में जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक को संबोधित करते वक्ता...

रिपोर्ट- नदीम कुरैशी


बागपत : बडौत नगर में जांगिड़ ब्राम्हण महासभा की एक बैठक विकास जांगिड़ उर्फ (जोली) के निवास स्थान बावली चुंगी पर हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र जागिड पूर्व  प्रधान तथा संचालन सत्यप्रकाश जागिड ने किया ।बैठक मे विश्वकर्मा समाज की जनगणना पर चर्चा की गयी।बैठक मे मुख्य मुद्दा विश्वकर्मा धर्मशाला कैनाल रोड मे प्रथम तल पर एक हाल का निर्माण अतिशीघ्र कराने का प्रस्ताव रखा गया समाज के सभी लोगो ने इस पर सहमति जताई। विश्वकर्मा समाज के होनहार  बच्चे जो निर्धन परिवार से है उनकी शिक्षा दीक्षा का खर्च समाज वहन करे इस पर भी चर्चा हुई।बैठक मे मुख्य रूप से बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व सभासद नगर पालिका परिषद बडोत जांगिड़ ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता।राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि हम सब लोगों को एकजुट होकर समाज की सेवा करने में अहम भूमिका निभानी होगी तभी जाकर समाज एक सूत्र में बंध कर काम करेगा गांव गांव में जाकर भी हमें समाज के प्रति जागरूकता फैलानी होगी हम सब लोगों को मिलकर समाज की एकता को कायम करना होगा उन्होंने समाज में युवाओं से आह्वान किया कि युवा वर्ग हर महीने युवाओं की बैठक करके समाज को एकजुट करने का काम करें। इस मौके पर।मदन शर्मा सुरेश शर्मा  सोमदत रमेश जागिड राकेश विश्वकर्मा पूर्व सभासद मुकेश जागिड देशपाल जागिड पवन मास्टर ओमदत्त जांगिड़ आदि उपस्थित थे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS