रिपोर्ट- नदीम कुरैशी
बागपत : बडोत संवाददाता बड़ोत नगर के बिनौली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज को अधिकारियों ने एक जून को वाहनों के लिए खोलने का दावा किया, मगर उसे नहीं खोला जा सका। अधिकारियों का दावा भी खोखला निकला क्षेत्र के लोगों को करना पड़ रहा है भारी परेशानी का सामना यात्रियों ने भी जल्द निर्माण पूरा करने की मांग की यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अब अधिकारियों की ओवरब्रिज को जून के अंतिम सप्ताह में खोलने की तैयारी की है। रेलवे ट्रैक के ऊपर ब्रिज जंक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ओवरब्रिज के दोनों ओर सड़क भी तैयार कर दी है। लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय अधिकारियों ने मई माह में दावा किया था कि एक जून से ओवरब्रिज को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। फिलहाल अंडरपास से छोटे वाहनों का आवागमन हो रहा है। जहां वाहनों की लंबी कतारें और जाम की स्थिति आम बात हो गई है। पिछले तीन साल से लोग ओवरब्रिज के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार अब जून के अंतिम सप्ताह में इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने लोहडडा। बाजिदपुर। जौहड़ी। अंगदपुर। जिमाना गुलियाना माखर बिजवाडा सिरसली बिनोली आदि।बीस से ज्यादा गांवों के लोगों को फायदा होगा। क्षेत्र के लोगों ने जल्दी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment