रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के थाना मंझनपुर पर श्री साबित अली पुत्र अयाजुद्दीन निवासी नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 10/11.08.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर मेरी बहन की पेटी का ताला तोडकर नगद रूपये व चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 241/2025 धारा 331 (4)/305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था। श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। कार्यवाही का विवरण- उपरोक्त क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त जिशान पुत्र फैय्याज निवासी नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को नारा गांव के बाहर शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का 88,000/- रुपये बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मैने दिनांक 10/11.08.2025 की रात्रि में नारा गांव के एक घर से रुपये चोरी किये थे। बरामद 88,000 रुपये उसी चोरी के है बाकी रूपये खर्चे हो गये है। मैं चोरी करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है।
अभियुक्तगण का नाम व पता- 1. जिशान पुत्र फैय्याज निवासी नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। अनावरित अभियोग- 1. मु0अ0सं0 241/2025 धारा 331 (4)/305ए/317 (2) बीएनएस थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। बरामदगी का विवरण- 1. चोरी के 88,000/- रुपये नगद। गिरफ्तारी करने वाली टीम- थाना मंझनपुर पुलिस टीम।
No comments:
Post a Comment