रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों की साइबर सेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी की गई। महोदय द्वारा सभी को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए ऑन लाइन cytrain portal पर रिस्पांडर ट्रैक के बेसिक कोर्स का प्रक्षिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही 1930 और www.cybercrime.gov.in पर साइबर फ्रॉड से पीड़ित की शिकायत दर्ज कराने की प्रकिया बताती गई, साथ ही NCRP Portal पर शिकायत का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण एवं उनमें आवश्यक विधिक कार्यवाही के बारे में बताया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम व जांच के लिए पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। साइट्रेन के माध्यम से जनपदीय साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना व थाना पर गठित साइबर सेल के पुलिसकर्मियों को नवीनतम तकनीकों और साइबर अपराधों के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है, ताकि वे साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपट सकें। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कौशाम्बी पुलिस साइबर अपराधों के विरुद्ध अपनी लड़ाई और मजबूत करेगी और आम जनता को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने में मदद करेगी तथा इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिसकर्मी और अधिक सक्षम बनेगे।
No comments:
Post a Comment