Thursday, August 21, 2025

क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय उ0प्र0 के निर्देशानुसार प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों से आये व्यापारीगण, सर्राफा व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों द्वारा सुरक्षा एवं व्यवसाय से संबंधित समस्याओं तथा सुझावों से अवगत कराया गया। उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है तथा उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की रोकथाम हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या या घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय पर कार्यवाही की जा सके। साथ ही यह भी बताया गया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठकें इसी प्रकार नियमित रूप से आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित हो सके।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS