रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : फाफामऊ पुल की मरम्मत एक सितंबर से शुरू होगी। पुल के पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट और बेयरिंग बदलने के लिए पंद्रह दिनों तक यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के छह महीनों की ऊहापोह के बाद आखिरकार फाफामऊ पुल की मरम्मत कराने का रास्ता साफ हो गया है। पुल के पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट व क्षतिग्रस्त बेयरिंग को बदलने के लिए एक सितंबर से यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय मार्ग खंड, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद पंद्रह दिनों तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक किमी लंबे पुल पर अक्सर भारी वाहनों के दबाव की वजह से एक्सपेंशन ज्वाइंट व उसकी बेयरिंग क्षतिग्रस्त होती रही है। पुल के बीस पिलर के बीच 22 ज्वाइंट लगे हुए हैं, हजारों वाहनों के पुल से गुजरने की वजह से गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद पुल की मरम्मत कराने के लिए खंड के अधिशाषी अभियंता रविंद्र पाल सिंह ने ट्रैफिक पुलिस व जिला प्रशासन से कई चरण की वार्ता की। लेकिन एक महीने के लिए पुल को बंद किए जाने पर सहमति नहीं बन सकी थी। जिसकी बड़ी वजह यही रही कि फाफामऊ से शहर की ओर रोजाना हजारों लोगों को आना होता है और स्कूल-कॉलेज से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता। एडीसीपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बहुत दिनों तक मरम्मत के कार्यों को नहीं रोका जा सकता है। इसलिए एक सितंबर से पंद्रह दिनों तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। वैकल्पिक मार्ग के लिए सभी प्रकार के वाहनों को शास्त्री पुल से होकर, झूंसी व सहसों से भेजा जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पुल की पूरी मरम्मत के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को छह करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। अभी उसे मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए क्षतिग्रस्त हुए एक्सपेंशन ज्वाइंट व बेयरिंग को ठीक कराने के लिए प्रशासन से पंद्रह दिनों का ब्लॉक मांगा गया था।
No comments:
Post a Comment