Thursday, August 28, 2025

पुलिस अधीक्षक .राजेश कुमार ने नव-निर्मित पुलिस चौकी बेनीराम कटरा का उद्घाटन किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कर कमलों से थाना सराय अकिल अंतर्गत संचालित पुलिस चौकी बेनीराम कटरा के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं शिलापट अनावरण करते हुए उद्घाटन किया गया। यह चौकी जन सहयोग से निर्मित की गई है, जो स्थानीय जनता की सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है। चौकी की स्थापना से न केवल कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि आसपास के क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, पुलिस-जन सहयोग और त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने एवं स्थानीय पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्य पालन में सुविधा/सहूलियत होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि “जन सहयोग से निर्मित यह चौकी पुलिस और आमजन के बीच आपसी विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को और मजबूत करेगी। चौकी बनने से न केवल जनता में उत्साह है बल्कि सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ हुई है।” उद्घाटन के दौरान क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी सराय अकिल, प्रभारी निरीक्षक चरवा, थाना प्रभारी पिपरी, थाना प्रभारी संदीपनघाट, चौकी प्रभारी बेनीराम कटरा व अन्य पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य नागरिकगण एवं मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS