रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : थाना संदीपनघाट पर ग्राम आलमचन्द्र के चौकीदार कल्लू पुत्र नोखेलाल थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम आलमचन्द्र में पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है । सूचना पर थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा तत्काल अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक द्वारा एस0आर0एन0 हॉस्पीटल प्रयागराज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना संदीपनघाट पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 179/25 धारा 105/198/238/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में इस सनसनीखेज घटना को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। कार्यवाही का विवरण- अभियोग की विवेचना के क्रम में *थाना संदीपनघाट पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम* के द्वारा किए गये प्रयास, आस-पास के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन, मोबाइल कॉल डिटेल/लोकेशन, अन्य तकनीकी साधनों की मदद एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर एम्बुलेंस 108 वाहन संख्या UP32EG 4897 तथा अभियुक्तगण 1. नरेश कुमार सरोज पुत्र रामखलावन सरोज नि0 विसारा थाना कोखऱाज जनपद कौशाम्बी 2. आशीष पुत्र श्रीप्रकाश चन्द्र मिश्रा नि0 ग्राम चन्दूपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी प्रकाश में आए हैं । एम्बुलेंस कर्मी जो कि लोक सेवक हैं, इनके द्वारा लोकसेवक के पदीय कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा की गयी है जिसके कारण एक अचेत व्यक्ति जिसकी सांसे चल रही थीं, जिसकी जान बचायी जा सकती थी, परन्तु इनके द्वारा जानबूझकर की गयी लापरवाही एवं आपराधिक कृत्यों से उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जो की गम्भीर अपराध है । अभियुक्तों को तेरामील सैयद सारांवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 31.07.2025 को समय 07.52 बजे एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति मुन्डेरा मण्डी प्रयागराज में बेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके मुंह से झाग निकल रहा है । इवेन्ट पर हम लोग एम्बुलेंस 108 वाहन संख्या UP32EG 4897 से मौके पर गये और लावारिस व्यक्ति को पहले भगवतपुर हन्ड्रेड बेड अस्पताल लेकर जा रहे थे परन्तु आपस में इस बात की चर्चा करते हुए कि इस समय भगवतपुर अस्पताल में कोई डाक्टर नही होंगे और अचेतावस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का कोई वारिस नही है इसलिए अस्पताल के वार्ड ब्वाय इसको अस्पताल में दाखिल नहीं करेंगे, यह सोचकर रेलवे पुल भगवतपुर से वापस प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड पर आ गये । तत्पश्चात अज्ञात व्यक्ति को आलमचन्द्र सीएचसी के लिए लेकर चल दिये और पुनः आपस में विचार किये कि आलमचन्द्र सीएचसी में भी इस समय कोई डाक्टर मौजूद नही होंगे और अचेतावस्था में लावारिस व्यक्ति को इस अस्पताल में भी कोई भर्ती नही करेगा, इसलिए लावारिस व्यक्ति से पीछा छुडाने के लिए उसको आलमचन्द्र पुलिया के पास सूनसान स्थान पाकर फेंककर भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. नरेश कुमार सरोज पुत्र रामखलावन सरोज नि0 विसारा थाना कोखऱाज जनपद कौशाम्बी। 2. आशीष पुत्र श्रीप्रकाश चन्द्र मिश्रा नि0 ग्राम चन्दूपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी। सम्बन्धित अभियोग मु0अ0सं0 179/25 धारा 105/198/238/3(5) बीएनएस थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना संदीपनघाट व एसओजी/सर्विलांस टीम पुलिस टीम।
No comments:
Post a Comment