Saturday, August 23, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने थाना कड़ाधाम में जनसुनवाई की, संबंधित को दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा थाना कड़ाधाम में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया एवं उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई फरियादी उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी समस्याएँ/शिकायतें दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्बन्धित मामलों में कुछ को मौके पर ही निस्तारित कराया जा रहा है तथा शेष प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आश्वासन देते हुए टीमों को रवाना किया गया तथा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। समाधान दिवस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सिराथू, थाना प्रभारी कड़ाधाम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS