रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं उपनिबन्धक सिराथू के साथ उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बड़े मूल्य के विक्रय विलेख में से विक्रय विलेख ’सख्या-3971/2025 का अलीपुर जीता में जाकर सत्यापन किया। विक्रय विलेख संख्या-3971/2025 में प्रथम दृष्ट्या स्टाम्प अपवंचन पाया गया। जिलाधिकारी ने उप निबंधक सिराथू को जॉच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment