रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : दिनांक 25/08/25 को समय करीब 7.30 pm बजे थाना मंझनपुर अन्तर्गत पैंसा रोड पर थाना मंझनपुर पुलिस व sog टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में हिमांशु पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार करते हुए ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है।अवगत कराना है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.8.25 को सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर घायल करते हुये उसका आभूषणों से भरा बैग लूट लिया गया था।प्रारंभिक पूछताछ में घायल अभियुक्त द्वारा घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम बताये गये है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गयी है। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले इसने अपने साथियों के साथ प्रयागराज के बहरिया क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी का विवरण- घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस व लुटे गए चांदी के आभूषण (लगभग 2 किलोग्राम 650 ग्राम)
No comments:
Post a Comment