रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के थाना कड़ाधाम पर सूचना प्राप्त हुई थी कि 16 वर्षीय लड़की की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर झाड़ियों में फेक दिया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना कड़ाधाम पर मु०अ०सं० 180/25 धारा 103(1)/66 बीएनएस व 5G/6M पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था।कार्यवाही का विवरण- उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच से प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. धीरज यादव पुत्र सदाशिव निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी 2. पिंटू यादव पुत्र रामकरन निवासी बहिला का पुरवा थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर दोनों अलीपुरजीता लिंक रोड बागवंशी के पास खड़े है जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा तत्काल मुखविर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों अभियुक्त जंगलों की तरफ भागने लगे इसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया तो दोनों अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया, जिसमें थानाध्यक्ष कड़ाधाम बाल-बाल बचे जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्तों के पास जाकर तलाशी ली गयी तो दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अदद तमंचा 315 बोर, एक-एक अदद खोखा कारतूस व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है। अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पता- 1. धीरज यादव पुत्र सदाशिव निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी। 2. पिंटू यादव पुत्र रामकरन निवासी बहिला का पुरवा थाना थरियांव, फतेहपुर। (धीरज के भाभी का भाई है) सम्बन्धित अभियोग- मु0अ0सं0 180/25 धारा 103 (1)/66 बीएनएस व 5G/6M पॉक्सो एक्ट थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी। बरामदगी का विवरण- 1. 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।2. 01 अदद मोबाइल फोन (पीड़िता का)। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना कड़ाधाम, सैनी, पिपरी, SOG व सर्विलांस पुलिस टीम।
No comments:
Post a Comment