Saturday, September 6, 2025

प्रयागराज में ‘बिग बटरफ्लाई मंथ’ का आयोजन, 24 तितली प्रजातियों का हुआ अभिलेखन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : बिग बटरफ्लाई मंथ 2025’ के अंतर्गत  इंडियन बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी, प्रयागराज चैप्टर द्वारा आज़ाद पार्क में ‘बटरफ्लाई वॉक प्रोग्राम’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर तितलियों के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राहुल त्रिपाठी (जिला समन्वयक) द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ। इसके बाद मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. उर्मी नेओगी  ने तितलियों की पारिस्थितिकीय भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि तितलियाँ पर्यावरण की गुणवत्ता की पहचान कराने वाली “बायो-इंडिकेटर” प्रजातियाँ हैं। उन्होंने कहा कि तितलियाँ परागण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से तितलियों का अवलोकन किया, जिसमें कुल 24 प्रजातियों का अभिलेखन किया गया। प्रतिभागियों ने तितली पहचान और फोटोग्राफी गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। डेटा संकलन और रिकॉर्ड-कीपिंग का कार्य प्रो. (डॉ.) बिपाशा डेविड और उनकी टीम द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन  शुआट्स से वन्यजीव विज्ञान के छात्र शिवम तिवारी और उनकी टीम ने किया, शिवम् तिवारी ने तितलियों एवं पारिस्थितिकी के सामंजस्य पर भी जोर देने का आग्रह किया। जबकि समापन पर धन्यवाद ज्ञापन औपचारिक रूप से तान्या तनीशा बेंटिक ने दिया और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को प्रकृति और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हैं। यह आयोजन प्रयागराज की समृद्ध जैव विविधता को रेखांकित करता है और नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई चेतना जगाने का माध्यम बना।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS