Sunday, August 31, 2025

मेडिकल स्टोर संचालक बेच रहा एक्सपायरी दवाई, स्वास्थ्य विभाग मौन..

रिपोर्ट- विकास भारती 


रहरा : थाना रहरा क्षेत्र के कस्बा रहरा में मेडिकल स्टोर संचालक अपनी मनमानी कर रहे है। मेडिकल स्टोर संचालक मरीजो को खुलेआम दवाइयां एवं इंजेक्शन लगा रहे हैं साथ ही मरीजों को ड्रिप भी लगा रहे हैं। जबकि मेडिकल स्टोर संचालकों को इंजेक्शन, ड्रिप एवं दवाई देने की कोई अनुमति स्वास्थ्य विभाग से नहीं है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी दवाई भी खुलेआम मरीजो को दे रहे हैं। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने श्याम मेडिकल स्टोर से बिकासुल कैप्सूल का पत्ता लिया था उसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक श्यामलाल ने एक्सपायर पत्ता दे दिया। जिसकी शिकायत मरीज ने मेडिकल स्टोर संचालक से करी की यह पत्ता एक्सपायर है। तो यह बात सुनकर मेडिकल स्टोर संचालक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली।पीड़ित में इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की है। साथ ही स्वास्थ्य के अधिकारियों से भी की है। लेकिन अभी तक मेडिकल संचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शशांक चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्दी ही मेडिकल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS