Monday, September 29, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नवनिर्मित थाना कड़ाधाम का लोकार्पण किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा जनप्रतिनिधियों व कड़ाधाम क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ विधिवत् पूजा-पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित थाना कड़ाधाम का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता, अभिलेख संधारण एवं आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित थाना भवन से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्राप्त होगा तथा स्थानीय जनता को पुलिस सेवाओं का लाभ और अधिक सुलभ रूप से मिलेगा। इस अवसर पर थाना प्रांगण में एक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व वृक्षारोपण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को जनसंपर्क बढ़ाने, पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और महिला/बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, क्षेत्राधिकारी सिराथू ,थाना प्रभारी कड़ाधाम,जनप्रतिनिधि, मीडिया बंधु एवं बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS