Sunday, September 28, 2025

गोकशी का एक वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
          

कौशाम्बी : दिनांक 27/28.09.2025 की मध्य रात्रि को डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना चरवा अन्तर्गत ग्राम कृष्णा डोली में कुछ लोगों द्वारा गोकशी की गई है । सूचना पर तत्काल चरवां पुलिस फोर्स मौके पर पहुची तो एक गोवंश मृत पड़ा मिला। कॉलर द्वारा बताया गया कि भवर सिंह यादव जो कृष्णा डोली का रहने वाला है, उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ यह घटना की है। पुलिस द्वारा जब उसकी तलाश की गई तो वह घर से फरार मिला। इस संबंध में थाना चरवां पर मु0अ0सं0197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था।उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिस देकर तलाश की जा रही थी, इसी दौरान थाना चरवा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि रात्रि में हुई गोकशी की घटना का आरोपी भवर सिंह यादव अपने साथी के साथ गुंगआ की बाग मोहिउद्दीनपुर रतगहा मार्ग मे छुपा हुआ है।पुलिस टीम उसको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।पुलिस टीम द्वारा पेड़ों की आड़ लेते हुए उनको आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया।पुलिस टीम द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी है। घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत मे लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया है । मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, एक अदद बांका, एक अदद बड़ा चाकू, एक रस्सा व 620 रुपये बरामद हुआ।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS