Tuesday, September 30, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पक्का तालाब मूरतगंज का निरीक्षण किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी द्वारा थाना संदीपनघाट क्षेत्रांतर्गत मूरतगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा तालाब की गहराई, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु किए गए प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के समय सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी एवं गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम मार्ग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। साथ ही, साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS